
KTET 2022: केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा (KTET 2022) की डेट्स का ऐलान कर दिया गया है. अक्टूबर टीईटी परीक्षा के लिए एग्जाम डेट और एप्लिकेशन की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर जारी कर दी गई हैं. जो उम्मीदवार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में पूरी जानकारी चेक करें और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज करें.
जारी शेड्यूल के अनुसार, वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए KTET 2022 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन 25 अक्टूबर से शुरू होंगे. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर 07 नवंबर तक आवेदन दर्ज कर सकेंगे. निर्धारित एप्लिकेशन फीस, आवश्यक योग्यताओं समेत अन्य जानकारियां उम्मीदवारों को एग्जाम नोटिफिकेशन में मिलेगी. एग्जाम शेड्यूल यहां चेक कर सकते हैं.

जो उम्मीदवार लास्ट डेट तक अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज कर देंगे, उनके प्रोविजनल एडमिट कार्ड 21 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे. जारी शेड्यूल के अनुसार, केरल टीईटी परीक्षा 26 और 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह और शाम की 2 शिफ्ट में आयोजित होगी. परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे की होगी. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार नीचे दिए गए नोटिस में चेक कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें