IOCL Apprentice Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है.
IOCL अपरेंटिस भर्ती 2023 अभियान के माध्यम से विभिन्न ट्रेड्स में कुल 1720 अपरेंटिस पद भरे जाएंगे. योग्य उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 20 नवंबर 2023 तक समय दिया गया है. ट्रेनिंग पीरियड 12 से 24 महीने का होगा. ट्रेड वाइज वैकेंसी डिटेल्स चेक करने के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
ट्रेड वाइज अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता अलग-अलग हैं. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास-ITI सर्टिफिकेट कोर्स, 12वीं पास, बीएससी, बीए, बीकॉम, संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा 31 अक्टूबर, 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि एससी/एसटी/ओबीसी (एनसीएल)/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के अनुसार छूट दी जाएगी.
IOCL Apprentice Recruitment 2023 Notification
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है. लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस क्वेचन (MCQ) के साथ आयोजित की जाएगी जिसमें एक सही विकल्प के साथ चार विकल्प होंगे. चयन प्रक्रिया में क्वालीफाई होने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
लिखित परीक्षा कब?
लिखित परीक्षा 13 दिसंबर 2023 (संभावित तारीख) को आयोजित की जाएगी, जिसके एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 03 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 18 से 26 दिसंबर (संभावित तारीख) को हो सकते हैं. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.