scorecardresearch
 

पढ़ें 7 अगस्त 2014 के walk in interview

इंडसइंड बैंक की मुंबई ब्रांच में जॉब करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. इंडसइंड बैंक, मुंबई ने क्लाइंट रिलेशनशिप मैनेजर के पद लिए 9 अगस्त को वॉकइन इंटरव्यू रखा है. वॉकइन इंटरव्यू 9 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगा.

Advertisement
X
IndusInd Bank
IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक की मुंबई ब्रांच में जॉब करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. इंडसइंड बैंक, मुंबई ने क्लाइंट रिलेशनशिप मैनेजर के पद लिए 9 अगस्त को वॉकइन इंटरव्यू रखा है. वॉकइन इंटरव्यू 9 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगा.

पद: रिलेशनशिप मैनेजर

वेतन: सैलरी 3.50 लाख से 6 लाख रुपये प्रतिवर्ष होगी.

योग्यता: इंटरव्यू के लिए ग्रेजुएशन/ पोस्टग्रेजुएशन/ डॉक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी के पास बैंकिंग के क्षेत्र में 3 से 7 साल का अनुभव होना चाहिए.

अधिक जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट www.indusind.com पर लॉग इन करें.

बैंक का पता:
701, Solitaire Corporate Park, 167, Guru Hargovindji Marg, Andheri East. MUMBAI,Maharashtra,India

Advertisement
Advertisement