scorecardresearch
 

रेलवे में TTE बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, जानें जरूरी योग्यता से लेकर सैलरी तक सब कुछ

Railway Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी पाने की इच्छा जरूर होती है. कई लोग रेलवे में टीटीई की नौकरी के लिए तैयारी करते हैं. अगर आप भी रेलवे में टीटीई की नौकरी की इच्छा रखते हैं तो यहां जानिए योग्यता, परीक्षा, सैलरी समते जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
How To Apply for TTE Job (Representational Image)
How To Apply for TTE Job (Representational Image)

भारतीय रेलवे में नौकरी के मौके की तलाश लगभग हर उस उम्मीदवार को होती है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा होता है. रेलवे में तमाम तरह के पदों पर भर्ती की जाती है, लेकिन टीटीई की नौकरी युवाओं के बीच ज्यादा पसंद की जाती है. जो भी उम्मीदवार रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, वे टीटीई के पद पर भर्ती के लिए भी कोशिश करते हैं. आइए जानते हैं रेलवे में कैसे मिलती है टीटीई की नौकरी. 

रेलवे में कैसे बनें टीटीई? 
भारतीय रेलवे समय-समय पर टीटीई के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता रहता है. इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़कर टीटीई के पद पर अपना आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पत्र दे सकते हैं. बता दें, निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत रेलवे टीटीई एप्लीकेशन अप्लाई करना होता है. साथ ही, अभ्यर्थी सूचना निर्देशों के अनुरूप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या जन्मतिथि डालकर प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं जिसमें अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि के अनुसार नियोजित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देनी होती है. परीक्षा पास करने के बाद आप टीटीई बन सकते हैं. 

परीक्षा में पूछे जाते हैं कैसे सवाल?
टीटीई की परीक्षा में  जनरल नॉलेज, गणित और रीजनिंग के सवाल पूछे जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि उम्मीदवार इन विषयों की अच्छी तैयारी करके परीक्षा में बैठें. टीटीई की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें मैथ, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान और जनरल रीजनिंग से जुड़े सवाल होते हैं, साथ ही कुछ सवाल रेलवे से जुड़े भी पूछे जा सकते हैं. भारतीय रेलवे के सभी 17 जोन RRB द्वारा रेलवे में बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं. इसकी जानकारी परीक्षार्थियों को समय-समय पर जरूर लेती रहनी चाहिए. रेलवे में टीटीई बनने के लिए 150 अंकों की इस परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट को किसी खास ट्रेन और स्टेशन पर पहले ट्रेनिंग दी जाती है और उसके बाद उसके कार्यकाल की शुरुआत होती है

Advertisement

टीटीई बनने के लिए योग्यता
टीटीई बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों का 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास होना आवश्यक होता है. टीटीई के लिए आवेदन कर रहा उम्मीदवार भारतीय होना चाहिए. अभ्यर्थी किसी भी राज्य से रेलवे टीटीई के लिए आवेदन कर सकता है. वहीं, टीटीई के पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 30 साल होनी चाहिए. 

टीटीई की नौकरी के लिए फिजिकल फिटनेस भी जरूरी
इस नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों की आंख की रोशनी कम होने पर इन्हें नौकरी नहीं मिलती. इस पद के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों की दूर की दृष्टि या डिस्टेंस विजन – 6/9, 6/12 विद और विदाउट ग्लासेज होना चाहिए. वहीं, निकट दृष्टि या नियर विजन 0.6, 0.6 विद और विदाउट ग्लासेज होना चाहिए. 

टीटीई की कितनी होती है सैलरी?
टीटीई पद पर चयनित उम्मीदवारों को सातवें पे कमीशन के अनुसार अब 9400 से 35000 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलती है. इसके अलावा 1900 रुपये /- ग्रेड पे + DA + HRA + अन्य अलाउंस भी मिलता है. टीटीई और उनके परिवार के सदस्यों को कहीं भी जाने के लिए ट्रेन में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जाती है. 

Advertisement
Advertisement