India Post GDS Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: जम्मू और कश्मीर पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन की लास्ट डेट है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर, 2021 से शुरू हुई थी. जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाकर 01 नवंबर की गई है. जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनके लिए आवेदन दर्ज करने का यह आखिरी मौका है.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी. इसके अलावा, उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए और 10वीं कक्षा तक इसकी पढ़ाई भी की होनी चाहिए. उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा की परीक्षा पास होना जरूरी है.
उम्मीदवारों को गणित, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में अपना पासिंग सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा. उम्मीदवारों के आवेदन के बाद एक ऑटोमेटेड सेलेक्शन लिस्ट जनरेट की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन सेलेक्शन लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को यदि कोई समस्या होती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 0191-2479299 पर कॉल कर सकते हैं अथवा jkgdsenquiry@gmail.com पर ई-मेल भेज सकते हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें