scorecardresearch
 

India Post Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए इंडिया पोस्ट में नौकरी का मौका, 81 हजार तक मिलेगी सैलरी

India Post Recruitment 2021: पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की 18 वर्ष से 27 वर्ष एवं एमटीएस के पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है.

Advertisement
X
india post notification and online application link
india post notification and online application link
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 27 वर्ष तक के कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
  • 81 हजार तक मिलेगी सैलरी

India Post Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट ने एमटीएस, पोस्टमैन और पोस्टल असिस्टेंट के पदों पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को भर कर निर्धारित पते पर भेजना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 है. ये भर्ती स्पोर्ट कोटे के तहत की जा रही हैं.

India Post Recruitment 2021 के जरिए पोस्टल असिस्टेंट के 31 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 11 पद, पोस्टमैन के 5 पद और एमटीएस के 13 पद रिक्त हैं. पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 से 81100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा. पोस्टमैन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा और एमटीएस के पर सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 18000 से 56900 रुपए वेतनमान दिया जाएगा.

पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की 18 वर्ष से 27 वर्ष एवं एमटीएस के पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास एवं निर्धारित कंप्यूटर ट्रेनिंग एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए. पोस्टमैन के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास साथ ही हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए. एमटीएस के पद पर आवेदन के लिए 10वीं पास होना चाहिए.

Advertisement

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement