India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की 40 हजार से अधिक रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार डाक विभाग में भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
ये हैं जरूरी डेट्स
10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह शानदार मौका है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, डाक विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) पदों पर कुल 40,889 रिक्तियां भरी जाएंगी. ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी से शुरू हो गए हैं तथा आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट 16 फरवरी 2023 है. फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 16 फरवरी है जबकि आवेदन में करेक्शन का लिंक 17 से 19 फरवरी के बीच लाइव होगा.
ये हैं निर्धारित योग्यताएं
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवार को गणित और अंग्रेजी विषय की जानकारी होनी जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयुसीमा में छूट भी मिलेगी. अनारक्षित कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें