इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) इंदौर ने फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (FPM) फेलोशिप के लिए आवेदन जारी किया है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2014 है. इस फेलोशिप के तहत स्टूडेंट्स को पहले और दूसरे साल हर महीने 20,000 हजार वहीं तीसरे तथा चौथे साल 28,000 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. FPM कोर्स के लिए कोई भी फीस स्टूडेंट्स से नहीं ली जाएगी.
आवेदन करने के लिए योग्यता:
स्टूडेंट्स के पास किसी भी स्ट्रीम से मास्टर डिग्री में 55 फीसदी अंक होना जरूरी है.
CA/CS के लिए प्रोफेशनल क्वालिफेकेशन में 55 फीसदी अंक तथा बैचलर डिग्री में 50 फीसदी अंक होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें:
आवेदन करने के लिए 500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर के नाम से बनाना पड़ेगा. http://www.iimidr.ac.in/iimi/images/FPM/FPM_APPLICATION_FORM.pdf लॉग इन करें.