IGNOU Recruitment 2020, 7th Pay Commission Job: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (IGNOU) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है जिसमें इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को असिस्टेंट रजिस्ट्रार तथा सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 22 रिक्त पद हैं जिसमें 21 पद असिस्टेंट रजिस्ट्रार के तथा एक अन्य पद सिक्योरिटी ऑफिसर का है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा अप्लाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन की डेट 01 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 है. चयनित उम्मीदवारों को 7 वें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार 56,100 से 1,77,500 के बीच वेतनमान मिलेगा. उम्मीदवारों को असिस्टेंट रजिस्ट्रार तथा सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए 55 प्रतिशत नंबरों के साथ मास्टर डिग्री होना जरूरी है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित है. ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर तक ही स्वीकार किए जाएंगे.
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें
अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें