scorecardresearch
 

Ignou: टर्म-एंड परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

Ignou term-end December 2018 exam results:  जारी हुए दिसंबर 2018 टर्म-एंड परीक्षा  (TEE) का  रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Ignou term-end December 2018 exam results: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Ignou) ने दिसंबर 2018 टर्म-एंड परीक्षा  (TEE) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट  ignou.ac.in.  पर देख सकते हैं. 

आपको बता दें, यूनिवर्सिटी ने उन उम्मीदवारों के लिए परिणाम पहले ही जारी कर दिया है जिन्होंने प्रारंभिक परिणाम के लिए आवेदन किया था. जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परिणामों के लिए आवेदन किया था. वहीं इग्नू ने बीएड के लिए आयोजित होने वाली एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. बता दें इस परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी को किया गया था.

IGNOU December exam results 2018: स्टेप बाई स्टेप जानें- कैसे करें रिजल्ट चेक

स्टेप 1 - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ignou.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- अब " December term-end exam 2018 result" पर क्लिक करें.

Advertisement

स्टेप 3- अब एनरोलमेंट नंबर डालें और सबमिट करें.

स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5 -  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Advertisement
Advertisement