scorecardresearch
 

ICAR IARI Exam 2022: 29 जुलाई को होगा एग्जाम, ये रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Admit Card, Exam Date, Sarkari Naukri 2022: ICAR IARI असिसेंट भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 462 पद भरे जाएंगे. एग्जाम पैटर्न, पासिंग मार्क्स और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
X
ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Exam Date out
ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Exam Date out
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईसीएआर आईएआरआई का जरूरी नोटिस जारी
  • 29 जुलाई को होगी कुल 462 पदों के लिए भर्ती परीक्षा

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Admit Card, Exam Date: इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (IARI) ने काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) ने असिस्टेंट भर्ती (Assistant Recruitment) के लिए प्रीलिम्स एग्जाम डेट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जाकर एग्जाम डेट का नोटिस चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

दरअसल, इस भर्ती (ICAR IARI Assistant Recruitment 2022) के माध्यम से असिसेंट पदों पर कुल 462 पद भरे जाएंगे. आईसीएआर आईएआरआई भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) भर्ती सेल द्वार 29 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी. भर्ती परीक्षा की पर अपडेट के संबंध में निर्देश, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 

नोटिस के अनुसार परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. हालांकि, फिलहाल भर्ती परीक्षा की शिफ्ट का समय नहीं बताया गया है. उम्मीदवारों को इसकी जानकारी उनके एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी. एडमिट कार्ड, जल्द ही वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवार ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

एग्जाम पैटर्न
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे और प्रत्येक सवाल 2 अंक का होगा. परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड व इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन विषयों से सवाल पूछे जाएंगे, जिन्हें पूरा करने के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा. प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

Advertisement

ICAR IARI Assistant Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'IARI News' सेक्शन में एडमिट कार्ड लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका 'ICAR IARI Assistant Admit Card 2022' खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व परीक्षा के दिन के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Exam Date Notice

पासिंग मार्क्स
ICAR IARI Assistant प्रारंभिक भर्ती परीक्षा पास करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशक अंक, अन्य पिछड़ा वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत अंक और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या दिव्यांग उम्मीदवारों को 20 प्रतिशत अंक हासिल करना होंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement