IBPS RRB Recruitment 2023: बैंक में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क, पीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन मांगे थे. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया था, वे आज आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आईबीपीएस भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन आज बंद होने वाले हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे अप्लाई करने से पहले सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में चेक कर लें.
अगस्त में हो सकता है प्रीलिम्स एग्जाम
आईबीपीएस आरआरबी पीओ और आरआरबी क्लर्क पदों के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में निर्धारित है. प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम अगस्त या सितंबर में घोषित किए जाएंगे और मुख्य परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी. वहीं इंटरव्यू अक्टूबर या नवंबर में आयोजित किया जा सकता है.
IBPS RRB PO 2023: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'आरआरबी पीओ क्लर्क आवेदन लिंक पर क्लिक करें.'
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.
स्टेप 5. फॉर्म जमा करें और एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन शुल्क
एसएससी, एसटी और पीड्ब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें