इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर भर्ती स्केल 2 और 3 के लिए अप्लाई किया है, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक करें. कैंडिडेट्स को ibps.in पर विजिट करना होगा और अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही मिलेंगी.
IBPS ऑफिसर स्केल परीक्षा 24 सितंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एक वैध आईडी प्रूफ के साथ अपना एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर में ले जाना होगा. आईबीपीएस आरआरबी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवार उसपर अपना नाम, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर, डेट और शिफ्ट आदि की जानकारी चेक कर सकेंगे.
IBPS RRB Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक को क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती का आयोजन 8000 से अधिक रिक्तियों के लिए किया जा रहा है. परीक्षा 24 सितंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. ऑफिसर स्केल 2 (सामान्य बैंकिंग अधिकारी) और ऑफिसर स्केल 3 भर्ती परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी जबकि ऑफिसर स्केल 2 ( स्पेशलिस्ट कैडर) टेस्ट 2 घंटे 30 मिनट का होगा. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर देखें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें