Himachal Pradesh Teachers Eligibility Test: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा एचपी डीईएलईडी सीईटी और एचपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP DElEd CET, HP TET) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. नोटिस के अनुसार, यह परिक्षाएं 08 जून 2024 से शुरू होकर 2 जुलाई 2024 तक चलेंगी. उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hp.org पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे.
8 जून से शुरू होकर 22 जून तक चलेंगी परिक्षाएं
जारी नोटिस के अनुसार, डीएलएड सीईटी (DEL.ED CET) 2024 की परीक्षा 8 जून से आयोजित की जाएंगी. इसके बाद जेबीटी टीईटी और शास्त्री टीईटी की परीक्षा 22 जून को ली जाएगी. आखिर में 2 जुलाई को पंजाबी और ऊर्दू टीईटी परीक्षा आयोजित होगी. दो चरणों में होनी वाली एचपी टीईटी की दूसरी परीक्षा 15 से 26 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी. इसके लिए उम्मीदवार 27 सितंबर से अपना पंजीकरण कर सकेंगे.
डीएलएड पाठ्यक्रमों के लिए बुनियादी पात्रता आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं:
बता दें कि HPTET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है. इसे क्लियर करने वाले उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्र होते हैं. एक बार परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवार जीवनभर राज्य शिक्षक भर्ती में शामिल होने के पात्र होंगे.