scorecardresearch
 

UP PET एग्जाम पर हाई अलर्ट! 80 हजार कर्मचारी, 24 हजार CCTV और सॉल्वर गैंग की तलाश में AI

UP PET 2023 Exam Day: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा इस बार सॉल्वर गैंग के सहारे परीक्षा पास करने वालों के लिए मुश्किलें होंगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हम फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतली का मिलान कर सॉल्वर गैंग को दबोचने को तैयार हैं.

Advertisement
X
यूपी पीईटी एग्जाम 28 और 29 अक्टूबर को होगा (सांकेतिक तस्वीर)
यूपी पीईटी एग्जाम 28 और 29 अक्टूबर को होगा (सांकेतिक तस्वीर)

UP PET 2023 Exam Day: यूपी प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP PET) 2023 परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए हैं. इस बार आयोग नकल विहीन परीक्षा कराने के साथ-साथ सॉल्वर गैंग को दबोचने की तैयारी में है जिसके लिए आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की मदद ली जाएगी.

20 लाख से ज्यादा उम्मीदवार देंगे परीक्षा
यूपी पीईटी 2023 परीक्षा राज्य के राज्य के 35 अलग-अलग जिलों में 28 और 29 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएगी. दो दिन में प्रदेश के 35 जिलों में 1058 सेंटर पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.  इस परीक्षा में करीब 20 लाख 7 हजार उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है.

AI की मदद से सॉल्वर गैंग को पकड़ने की तैयारी, चप्पे-चप्पे पर CCTV
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा इस बार सॉल्वर गैंग के सहारे परीक्षा पास करने वालों के लिए मुश्किलें होंगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हम फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतली का मिलान कर सॉल्वर गैंग को दबोचने को तैयार हैं. आयोग में तीन कंट्रोल रूम बनाकर हर जिले के लिए सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. प्रदेश भर में लगभग 24000 सीसीटीवी और परीक्षा कराने के लिए 80,000 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है.

Advertisement

क्वेश्चन पेपर के हर सेट में अलग क्रम में होंगे सवाल
प्रश्न पत्र के लीक होने की गुंजाइश नहीं है. किस पाली में कौन सा सेट आएगा इसकी जानकारी किसी को नहीं होती. प्रश्न पत्र में भी हर सेट के सवाल और उन सवालों के जवाब अलग-अलग क्रम में रखे गए हैं, ताकि अगर किसी सॉल्वर के पास प्रश्न पत्र पहुंच भी जाए तो वह परीक्षार्थी को ना बता पाए कि किस सवाल का क्या जवाब होगा क्योंकि परीक्षार्थी के पास दूसरा सेट होगा और उस सेट का सवाल भी अलग होगा. क्लासरूम में क्वेश्चन पेपर अभ्यर्थियों के सामने ही खोला जाएगा और अभ्यर्थियों के दस्तखत से ही आंसर शीट सील की जाएगी. आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमा कि मेरा स्पष्ट कहना है कि बच्चे मेहनत से परीक्षा पास करने की कोशिश करें गलत संसाधनों से परीक्षा पास करने की कोशिश में एफआईआर होगी और जेल भी जाना पड़ेगा.

17 लाख परीक्षार्थी घटे
आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि बीते साल पीईटी की परीक्षा में जहां 37 लाख परीक्षार्थी थे. इस बार इनकी संख्या घटकर 20 लाख 7 हजार है. यह साफ बताता है कि परीक्षा में गलत संसाधन या नॉन सीरियस परीक्षार्थी एग्जाम में नहीं बैठेंगे.

ट्रेन में जोड़े जाएंगे एक्स्ट्रा डिब्बे
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए आयोग ने प्रदेश के सभी डीआरएम और एमडी परिवहन निगम से बात कर ट्रेनों में एक्स्ट्रा डिब्बे और अतिरिक्त बसें चलाने का भी अनुरोध किया है, जिससे परीक्षार्थियों को आने-जाने में परेशानी ना हो. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले गेट बंद हो जाएगा, लिहाजा परीक्षार्थी टाइम मार्जन लेकर चलें.

Advertisement

वर्ल्ड कप मैच के चलते बदले एग्जाम सेंटर
लखनऊ में 29 तारीख को होने वाले वर्ल्ड कप के मैच को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी कम कर दी गई है. पहले लखनऊ के लगभग 100 स्कूलों पर परीक्षा केंद्र रखे जाते थे लेकिन इस बार 40 के लगभग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और जो परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं उन्हें स्टेडियम के दूसरे इलाके में रखा गया है. आयोग ने वर्ल्ड कप मैच की तारीख को देखते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ और डीएम लखनऊ से बात कर पहले ही इंतजाम किए है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement