GATE Result 2021: GATE 2021 परिणाम जारी होने के साथ, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बॉम्बे ने आज स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार केवल गेट स्कोरकार्ड का उपयोग कर सकते हैं जो जारी करने की तारीख से तीन साल तक के लिए वैध है.
GATE स्कोर कार्ड 30 जून तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, इसके बाद जुलाई से दिसंबर तक इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क चुकाना पड़ेगा.
GATE 2021 का स्कोर कार्ड: डाउनलोड करने के स्टेप
1: आधिकारिक वेबसाइट, gate.iitb.ac.in पर जाएं
2: होमपेज पर,: डाउनलोड योर स्कोर कार्ड पर क्लिक करें ’पर क्लिक करें.
3: आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा
4: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें
5: स्कोरकार्ड दिखाई देगा और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
गेट में सफल होने वाले छात्रों को IIT में प्रवेश पाने के लिए या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) में नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (IIT-Bombay) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 का हाल ही में रिजल्ट जारी किया था. बता दें कि परीक्षा 14 फरवरी को खत्म हुई थी. जिसमें इस साल कुल मिलाकर 78 प्रतिशत छात्र उपस्थित हुए थे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें