scorecardresearch
 

DTU में Stenographer के पदों पर वैकेंसी, 35 हजार सैलरी

Stenographer Grade I: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. साथ ही इंग्लिश में शॉर्टहैंड स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट हो. टाइपराइटिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट हो.

Advertisement
X
Job Recruitment 2017
Job Recruitment 2017

Delhi Technological University ने Stenographer Grade I, II और III के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन से जुड़ी जानकारियां नीचे दी गई हैं.

Union Bank में निकली वैकेंसी, 46 हजार होगी सैलरी

संस्था का नाम

Delhi Technological University (DTU)

पदों के नाम

Stenographer Grade I

Stenographer Grade II

Stenographer Grade III

Air India में Manager-Instructor पद पर वैकेंसी, सैलरी 53 हजार

खाली पदों की संख्या

11

योग्यता

Stenographer Grade I: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. साथ ही इंग्लिश में शॉर्टहैंड स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट हो. टाइपराइटिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट हो.

KVS recruitment 2017: टीचर्स के लिए 546 वैकेंसी, जल्‍द करें एप्‍लाई

Stenographer Grade II: मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. साथ ही इंग्लिश में शॉर्टहैंड स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट हो. टाइपराइटिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट हो.

Advertisement

Stenographer Grade III: मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. इंग्लिश में शॉर्टहैंड स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट हो. टाइपराइटिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट हो.

उम्र सीमा

35 साल

सैलरी

Stenographer Grade I: 9300 से 34,800 रुपये. ग्रेड पे 4,800 रुपये.

Stenographer Grade II: 9300 से 34,800 रुपये. ग्रेड पे 4,200 रुपये .

Stenographer Grade III: 5200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 2400 रुपये.

अंतिम तिथि

6 नवंबर 2017

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट registrar@dtu.ac.in और recruitment@dtu.ac.in पर जा सकते हैं. उम्मीदवार वेबसाइट के होमपेज पर जाएं. जॉब्स के ऑप्शन पर क्लिक करें. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर रिक्रूटमेंट ऑफ स्टेनोग्राफर पर क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement