scorecardresearch
 

DSSSB Admit Card 2024: इन पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

dsssb.delhi.gov.in, DSSSB Admit Card 2024: दिल्ली में विभिन्न पदों को भरने के लिए डीएसएसएसबी भर्ती परीक्षाएं 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 17 और 18 फरवरी को होने वाली हैं. फिलहाल डीएसएसएसबी ने 6 फरवरी से 8 फरवरी तक होने वाली परीक्षाओं के डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड 2024 जारी किया है.

Advertisement
X
DSSSB Admit Card 2024
DSSSB Admit Card 2024

DSSSB Admit Card 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली में विभिन्न पदों पर निकली सरकारी भर्तियों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. फिलहाल डीएसएसएसबी ने 6 फरवरी से 8 फरवरी तक होने वाली परीक्षाओं के डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड 2024 जारी किया है. अन्य भर्ती परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. जो उम्मीदवार 6 से 8 फरवरी के बीच होने वाले डीएसएसएस भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

दरअसल, डीएसएसएसबी 6 फरवरी को प्रयोगशाला सहायक (जीवविज्ञान), शिल्प प्रशिक्षक-बेसिक कॉस्मेटोलॉजी (डिग्री/डिप्लोमा धारकों के लिए) और प्रयोगशाला सहायक (बैलिस्टिक) पदों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. 7 फरवरी को क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर- फिटर (एनटीसी/एसटीसी/एनएसी धारक के लिए) और टीजीटी कंप्यूटर साइंस की परीक्षा  होगी और 8 फरवरी को जूनियर पीए (अंग्रेजी), वर्कशॉप कैलकुलेशन और साइंस इंस्ट्रक्टर, पब्लिसिटी असिस्टेंट, फोटोग्राफर और क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रीशियन (एनटीसी/एसटीसी/एनएसी होल्डर के लिए) की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

How to Download DSSSB Admit Card 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Admit card link of DSSSB examinations scheduled from 6th Feb 2024 to 8th Feb 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना लॉग- इन डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

एडमिट कार्ड डाउनलोड डायरेक्ट लिंक यहां देखें-

बता दें कि हॉल टिकट डाउनलोड करने पर, उम्मीदवारों को अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र आदि सहित उसमें दी गई सभी डिटेल्स चेक करें. आवेदक कृपया ध्यान दें कि परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर पर बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी. बता दें कि दिल्ली में विभिन्न पदों को भरने के लिए डीएसएसएसबी भर्ती परीक्षाएं 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 17 और 18 फरवरी को होने वाली हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement