CTET Exam Cancelled 2021 CTET Exam Cancelled: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की परीक्षा स्थगित कर दी है. सीबीएसई ने 16 दिसंबर को दूसरी पाली की परीक्षा स्थगित कर दी थी. वहीं अब 17 दिसंबर को दोनों पाली में होने वाली परीक्षाओं को भी कैंसिल कर दिया गया है. टेक्निकल कारणों की वजह से बोर्ड ने यह कदम उठाया है. सीटेट की परीक्षा रद्द होने पर अभ्यर्थियों का सोशल मीडिया पर गुस्सा फुट पड़ा. इसके अलावा छात्रों ने सीबीएसई के परीक्षा सिस्टम को लेकर भी सवाल खड़े किये हैं. परीक्षा रद्द होने पर छात्रों ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध भी जताया.
जिन कैंडिडेट का एग्जाम रद्द हुआ है उन उम्मीदवारों की परीक्षा की अगली तारीखों के बारे में जल्द सूचित किया जाएगा. कैंडिडेट ऑफिशिल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.
CBSE की ओर से CTET 2021 की परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी गया है. इसमें बोर्ड ने कहा है कि एग्जाम की अगली तारीख M/s TCS लिमिटेड से चर्चा के बाद जारी होगी.
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, सीबीएसई सीटेट एग्जाम 2021 का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 तक जारी किया जाएगा.
CTET का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में किया जा रहा है. उम्मीदवारों को दो शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा देनी हागी.
बोर्ड ने 17 दिसंबर को दोनों पाली में होने वाली परीक्षाओं को भी कैंसिल कर दिया था. बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर कैंडिडेट को जानकारी दी थी.
इस एग्जाम में दो पेपर होते हैं, पहला पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा I से V के लिए शिक्षक बनना चाहता हैं, दूसरा पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा VI से VIII के लिए शिक्षक बनना चाहता हैं.
CTET में पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाएंगे. कैंडिडेट से लैंग्वेज I और II, शिक्षाशास्त्र बाल विकास और पर्यावरण आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे.
उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड में दी गई गाइडलाइन का पालन करना होगा. वहीं कैंडिडेट को रिपोर्टिंग टाइम का भी ध्यान रखना होगा. रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी.
16 दिसंबर को पहली पाली में 697 केंद्रों पर परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित करने की जिम्मेदारी मेसर्स टीसीएस लिमिटेड को सौंपी गई है. टीसीएस लिमिटेड ने कहा कि 16 दिसंबर 2021 को पहली पाली में पेपर की परीक्षा देश भर में सफलतापूर्वक आयोजित की गई है.
मेरठ के परतापुर के एमआईटी कॉलेज में सीटेट के दौरान एक सर्वर खराब होने पर गुस्साए सैकड़ों कैंडिडेट्स ने हंगाम किया.
20 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली परीक्षा तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट को संबंधित केंद्रों पर परीक्षा में उपस्थित होने के लिए सूचित किया गया है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार जिन कैंडिडेट का एग्जाम रद्द हुआ है उन उम्मीदवारों की परीक्षा की अगली तिथियां के बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नई परीक्षा तिथियों के लिए सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट देखें.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) ने 16 दिसंबर (शिफ्ट 2) और 17 दिसंबर (दोनों शिफ्ट) में आयोजित होने वाली CTET 2021 परीक्षा स्थगित कर दी है. बोर्ड द्वारा जल्द ही नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएगी.