scorecardresearch
 
Advertisement

CTET Exam Cancelled 2021 Live: 17 दिसंबर को होने वाला एग्जाम रद्द, जानिए कब होंगी ये परीक्षा

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 दिसंबर 2021, 6:07 PM IST

CTET Exam 2021: बोर्ड ने 17 दिसंबर को दोनों पाली में होने वाली परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया गया है. परीक्षा टेक्निकल कारणों की वजह से कैंसिल की गई हैं. उम्मीदवारों के लिए परीक्षाओं की अगली तिथियां जल्द ही जारी की जाएंगी.

CTET Exam Cancelled 2021 CTET Exam Cancelled 2021

CTET Exam Cancelled: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की परीक्षा स्थगित कर दी है. सीबीएसई ने 16 दिसंबर को दूसरी पाली की परीक्षा स्थगित कर दी थी. वहीं अब 17 दिसंबर को दोनों पाली में होने वाली परीक्षाओं को भी कैंसिल कर दिया गया है. टेक्निकल कारणों की वजह से बोर्ड ने यह कदम उठाया है. सीटेट की परीक्षा रद्द होने पर अभ्यर्थियों का सोशल मीडिया पर गुस्सा फुट पड़ा. इसके अलावा छात्रों ने सीबीएसई के परीक्षा सिस्टम को लेकर भी सवाल खड़े किये हैं. परीक्षा रद्द होने पर छात्रों ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध भी जताया.

6:07 PM (4 वर्ष पहले)

जल्द जारी की जा सकती है तारीख

Posted by :- Saurabh Singh

जिन कैंडिडेट का एग्जाम रद्द हुआ है उन उम्मीदवारों की परीक्षा की अगली तारीखों के बारे में जल्द सूचित किया जाएगा. कैंडिडेट ऑफिशिल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.

4:57 PM (4 वर्ष पहले)

CTET Exam 2021: चर्चा के बाद जारी होगी तारीख

Posted by :- Saurabh Singh

CBSE की ओर से CTET 2021 की परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी गया है. इसमें बोर्ड ने कहा है कि एग्जाम की अगली तारीख M/s TCS लिमिटेड से चर्चा के बाद जारी होगी.

3:54 PM (4 वर्ष पहले)

इस तारीख को जारी हो सकता है रिजल्ट

Posted by :- Saurabh Singh

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, सीबीएसई सीटेट एग्‍जाम 2021 का रिजल्‍ट 15 फरवरी 2022 तक जारी किया जाएगा.

3:04 PM (4 वर्ष पहले)

कंप्यूटर आधारित मोड में हो रहा है एग्जाम

Posted by :- Saurabh Singh

CTET का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में किया जा रहा है. उम्‍मीदवारों को दो शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा देनी हागी. 

Advertisement
2:19 PM (4 वर्ष पहले)

CTET Exam 2021: बोर्ड ने जारी किया था नोटिस

Posted by :- Saurabh Singh

बोर्ड ने 17 दिसंबर को दोनों पाली में होने वाली परीक्षाओं को भी कैंसिल कर दिया था. बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर कैंडिडेट को जानकारी दी थी.  

1:25 PM (4 वर्ष पहले)

CTET Exam 2021: कैंडिडेट का ऐसे होगा चयन

Posted by :- Saurabh Singh

इस एग्जाम में दो पेपर होते हैं, पहला पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा I से V के लिए शिक्षक बनना चाहता हैं, दूसरा पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा VI से VIII के लिए शिक्षक बनना चाहता हैं.

1:05 PM (4 वर्ष पहले)

CTET Exam 2021: इन विषयों से होंगे सवाल

Posted by :- Saurabh Singh

CTET में पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाएंगे. कैंडिडेट से लैंग्वेज I और II, शिक्षाशास्त्र बाल विकास और पर्यावरण आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे.

12:34 PM (4 वर्ष पहले)

उम्मीदवार रिपोर्टिंग टाइम का रखें ध्यान

Posted by :- Saurabh Singh

उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड में दी गई गाइडलाइन का पालन करना होगा. वहीं कैंडिडेट को रिपोर्टिंग टाइम का भी ध्यान रखना होगा. रिपोर्ट‍िंग टाइम की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी.

11:57 AM (4 वर्ष पहले)

इतने केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

Posted by :- Saurabh Singh

16 दिसंबर को पहली पाली में 697 केंद्रों पर परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement
11:25 AM (4 वर्ष पहले)

CTET Exam 2021: 16 दिसंबर को पहली पाली की हुई थी परीक्षा

Posted by :- Saurabh Singh

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित करने की जिम्मेदारी मेसर्स टीसीएस लिमिटेड को सौंपी गई है. टीसीएस लिमिटेड ने कहा कि 16 दिसंबर 2021 को पहली पाली में पेपर की परीक्षा देश भर में सफलतापूर्वक आयोजित की गई है.

10:55 AM (4 वर्ष पहले)

एग्जाम रद्द होने के बाद कैंडिडेट्स ने किया हंगामा

Posted by :- Saurabh Singh

मेरठ के परतापुर के एमआईटी कॉलेज में सीटेट के दौरान एक सर्वर खराब होने पर गुस्साए सैकड़ों कैंडिडेट्स ने हंगाम किया.

10:20 AM (4 वर्ष पहले)

CTET Exam: तय शेड्यूल से होगा एग्जाम

Posted by :- Saurabh Singh

20 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली परीक्षा तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट को संबंधित केंद्रों पर परीक्षा में उपस्थित होने के लिए सूचित किया गया है.

9:45 AM (4 वर्ष पहले)

CTET Exam 2021: जल्द जारी की जाएंगी एग्जाम डेट

Posted by :- Saurabh Singh

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार जिन कैंडिडेट का एग्जाम रद्द हुआ है उन उम्मीदवारों की परीक्षा की अगली तिथियां के बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नई परीक्षा तिथियों के लिए सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट देखें.

9:11 AM (4 वर्ष पहले)

CTET Exam 2021: इस तारीख की परीक्षाएं हुई हैं स्थगित

Posted by :- Saurabh Singh

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) ने 16 दिसंबर (शिफ्ट 2) और 17 दिसंबर (दोनों शिफ्ट) में आयोजित होने वाली CTET 2021 परीक्षा स्थगित कर दी है. बोर्ड द्वारा जल्द ही नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement