CRPF Constable Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 9,000 से अधिक कॉन्स्टेबल (तकनीकी और ट्रेडमैन) की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी (Sarakri Naukri) पाने का शानदार मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च 2023 से शुरू होंगे.
CRPF कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च 2023 से शुरू होंगे और 25 अप्रैल तक चलेंगे. उम्मीदवार 25 अप्रैल तक ही फीस जमा कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा 01 से 13 जुलाई तक आयोजित की जाएगी जिसके एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 20 जून 2023 को जारी हो सकता है. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
वैकेंसी डिटेल्स और सैलरी
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में कॉन्स्टेबल की कुल 9,212 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनमें 9,105 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 107 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. राज्यवार वैकेंसी डिटेल्स नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. इन पदों का वेतनमान पे लेवल 3 के तहत 21,700 - 69,100 रुपये होगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए और ड्राइवर पोस्ट के लिए हैवी ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया है. अगर आयु सीमा की बात करें तो 01 अगस्त 2023 को कॉन्स्टेबल ड्राइवर पोस्ट के लिए 21 से 27 वर्ष और अन्य पोस्ट के लिए 18 से 23 वर्ष आयु सीमा होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के अलावा फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिला (सभी श्रेणियों) उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
CRPF Constable Recruitment 2023 Notification