CRPF Admit Card 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कॉन्स्टेबल (मंत्रिस्तरीय) पदों पर भर्ती के लिए स्किल टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी किया है. जो उम्मीदवार फरवरी में आयोजित हुए ऑनलाइन सीबीटी एग्जाम में बैठे थे, वे सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (CRPF Skill Test Admit Card) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
सीआरपीएफ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कॉन्स्टेबल (मंत्रिस्तरीय) पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 22 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परिणाम 15 नवंबर को घोषित किए गए थे. परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को अब स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा, जिसके एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
CRPF Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर स्किल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीआरपीएफ स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
दरअसल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (मिनिस्ट्रियल) पद के लिए शॉर्टहैंड टेस्ट के लिए कुल 17,420 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जबकि हेड कॉन्स्टेबल (मंत्रिस्तरीय) पद के लिए टाइपिंग टेस्ट के लिए कुल 65,819 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.