CG Vyapam Patwari Admit Card 2022: छत्तीसगढ़ प्रोफेश्नल एग्जामिनेशन बोर्ड (CG Vyapam) ने पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती परीक्षा के तहत राज्य में राजस्व एंव आपदा प्रबंधन विभाग में पटवारी पदों पर भर्ती की जाएगी. जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर विजिट कर अभी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल को ऑनलाइन मोड में किया जाना है.
CG Vyapam Patwari Admit Card 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब पटवारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिंक पर जाएं.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड डाउनलोड के 2 लिंक दिखेंगे, इसे ओपन करें.
स्टेप 5: लॉगिन करें और एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 6: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें.
लिखित परीक्षा MCQ फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. एग्जाम में 1/4 नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी. इस भर्ती के माध्यम से पटवारी के रिजल्ट 300 से अधिक पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार वैध एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. कोई भी अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक Link 1
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक Link 2