Career Options After BTech: बीटेक करने के बाद क्या करें? बीटेक के बाद कौन-सा कोर्स करना सही होगा? क्या सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं? अकसर बीटेक करने के बाद छात्रों के मन इसी तरह के सवाल उछल-कूद करते हैं. नौकरी, हायर स्टडीज और बिजनेस के बीच कंफ्यूजन बढ़ता जाता है. हालांकि एम.टेक कई छात्रों के लिए एक स्वाभाविक पसंद है, लेकिन आजकल कई छात्र बीटेक सीएसई के बाद एमबीए करने का विकल्प चुनते हैं. अगर आप भी बीटेक के बाद अच्छा करियर ऑप्शन तलाश रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके काफी काम आ सकती है.
कैंपस प्लेसमेंट
अगर आप बीटेक बाद कमाना चाहते हैं तो कैंपस प्लेसमेंट पर पूरा फोकस करें. कैंपस प्लेसमें में आने वाली बड़ी कंपनियों के इंटरव्यू को क्वालीफाई करें और नौकरी पाएं. इस दौरान आपको सोचने का भरपूर समय मिल जाता है कि अब आपको आगे क्या करना है. मैनेजमेंट या कोई और क्षेत्र जिसमें आपकी रुचि हो.
एमटेक करें
अगर आप आगे पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो अब एमटेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको एंट्रेस की तैयारी पूरी मेहनत से करनी चाहिए. GATE एग्जाम को पास करें और आईआईटी और एनआईटी जैसे बेहतरीन संस्थानों में एडमिशन लें.
एमबीए भी अच्छा ऑप्शन
ये मत सोचिए कि आप केवल टेक्नोलॉजी के ही बारे में जानते हैं, बल्कि खुद को यह अहसास दिलाने की कोशिश करें कि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी के बिजनेस मैनेजर हैं. इसके लिए आपको एमबीए करना पड़ेगा तो कीजिए. अगर ठान लिया है तो एमबीए कॉलेज में एडमिशन पाने की कोशिश करें. इसके लिए CAT एग्जाम पास करें और बेहतर कॉलेज में एडमिशन लें.
शार्ट टर्म कोर्स
बीटेक कर चुके हैं और नौकरी नहीं मिल रही है तो शार्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं. बीटेक के जिस क्षेत्र में पढ़ाई की है उससे संबंधित शार्ट टर्म कोर्स करें. हां, ये जरूर देख लें कि जो कोर्स आप करने जा रहे हैं उसमें नौकरी मिलने की कितनी संभावनाएं मार्केट में मौजूद हैं. जैसे अगर आपने बीटेक किया है तो आप वीएलएसआई (Very-large-scale integration), रोबोटिक, इथिकल हैकिंग, प्रोटोकॉल टेस्टिंग, मशीन डिजाइनिंग जैसे कोर्सेज़ कर सकते हैं.
विदेश में पढ़ाई
अगर आप हायर स्टडीज और रिसर्च के लिए विदेश जा सकते हैं तो यह भी बेहतर ऑप्शन है. इससे आपको नया एक्सपोज़र मिलेगा. हो सकता है कि विदेश में ही नौकरी मिल जाए और फिर आप वहीं सेटल भी हो जाएं. विदेश में पढ़ाई के अपने सपने को साकार करने के लिए आप स्कॉलरशिप की भी मदद ले सकते हैं.
सरकारी नौकरी
आईएएस (IAS) या आईपीएस (IPS) अफसर बनना किसका सपना नहीं होता है. भले ही आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, आप सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की तैयारी शुरू कर सकते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2022 के नतीजों में ऐसे कई इंजीनियर रहे जो आईएएस और आईपीएस बने हैं. इसके अलावा बीटेक के बाद आर्मी, नेवी या एयरपोर्स के टेक्निकल डिपार्टमेंट में नौकरी की जा सकती है. यूनीवर्सिटी एंट्री स्कीम (UES) और एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) पास कर आप डिफेंस में अपना करियर बना सकते हैं.