
BSF Head Constable Recruitment 2023: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन आज, 22 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुके हैं. योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी तलाश रहे 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 200 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे. बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई तक चलेंगे. आवेदन करने से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
BSF Head Constable Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
यह भर्ती अभियान 247 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 217 रिक्तियां हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और 30 हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए हैं.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इतना मिलेगा वेतन
बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल -4 के अंतर्गत 25,500-81100 रुपये वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा 7वें वेतन आयोग के अनुसार और समय-समय पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए स्वीकार्य अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा.