scorecardresearch
 

BSF Admit Card 2022: बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल और ASI भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, यहां से डाउनलोड करें

BSF Head Constable & Assistant Sub Inspector Admit Card 2022: बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल (मंत्रिस्तरीय) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) भर्ती 2022 परीक्षा का पहला फेज-I यानी फिजिकल मैजरमेंट और डॉक्यूमेंटेशन अस्थायी रूप से दिसंबर 2022 के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
X
BSF Head Constable, Assistant Sub Inspector Admit Card 2022
BSF Head Constable, Assistant Sub Inspector Admit Card 2022

BSF Head Constable, Assistant Sub Inspector Admit Card 2022: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कॉन्स्टेबल (मंत्रिस्तरीय) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन योग्य उम्मीदवारों ने इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया था, वे अब बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.

BSF Head Constable और Assistant Sub Inspector भर्ती 2022 परीक्षा का पहला फेज-I यानी फिजिकल मैजरमेंट और डॉक्यूमेंटेशन अस्थायी रूप से दिसंबर 2022 के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाना निर्धारित है. इसके बाद फेज-II में लिखित परीक्षा और फेज-III में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद के लिए शॉर्टहैंड टेस्ट और हेड कॉनस्टेबल पद के लिए टाइपिंग टेस्ट व मेडिकल एग्जाम (DME/RME) आयोजित किया जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

BSF Recruitment Exam Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर कैंडिडेट्स लॉग इन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

बता दें कि यह भर्ती अभियान बीएसएफ में कुल 323 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है जिसमें कुल 11 रिक्तियां एएसआई के पद के लिए और 312 रिक्तियां हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए हैं. भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

BSF Head Constable & Assistant Sub Inspector Exam Notice

 

Advertisement
Advertisement