HTET 2024 Registration: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज, 4 नवंबर 2024 से शुरू कर दिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा दिसंबर 2024 में आयोजित की जाएगी.
14 नवंबर तक भरें का HTET फॉर्म
हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, HTET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 4 नवंबर को दोपहर 1 बजे से शुरू हो चुके हैं. आवेदकों के पास सरकारी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 14 नवंबर तक का समय है. ऑनलाइन आवेदन का तरीका नीचे देख सकते हैं.
HTET 2024 Registration: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in/home पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सहित सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आवेदन पत्र भरने के बाद, उसे सेव करें और सबमिट करें.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड करें.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद होने के बाद, उम्मीवारों को भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा. जो उम्मीदवार भरी डिटेल्स में करेक्शन करना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो 15 से 17 नवंबर तक खुलेगी. उसके बाद, एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, लेकिन डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे.
HTET 2024 Exam Date: दिसंबर में होगा एग्जाम
परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. 7 दिसंबर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5:30 तक होगी, जबकि 8 दिसंबर को लेवल-2 (टीजीटी) व 1 (पीआरटी) की परीक्षा लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:30 तक होगी. परीक्षा में सभी सवाल मल्टीपल चॉइस आधारित होंगे. प्रत्येक सवाल एक नंबर का होगा, जिसमें चार ऑप्शन होंगे, जिनमें से एक उत्तर सही होगा. कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
पिछले साल 2 लाख से अधिक ने दिया था एचटीईटी एग्जाम
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर हाई सिक्योरिटी कैमरे और जैमर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी किसी विशेष स्तर के लिए एक से अधिक आवेदन करता है तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल 408 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 2,29,223 अभ्यर्थी बैठे थे. इनमें से लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा में 47,700, लेवल-2 (टीजीटी) में 1,11,212 और लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा में 70,311 अभ्यर्थी बैठे थे.
बता दें कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवार 'HTET' क्वालीफाई करने के संबंध में पात्रता प्राप्त करेंगे. हालांकि, ऐसे योग्य उम्मीदवारों को भावी नियोक्ताओं द्वारा निर्धारित योग्यता शर्तों के अनुसार खंड 3 (iii) के तहत निर्दिष्ट किसी भी स्कूल में संबंधित स्तर के शिक्षक के रूप में भर्ती होने के लिए योग्य बनने के लिए सेवा नियमों के अनुसार सभी पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा.