Board of Secondary Education, Haryana: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (BSEH) ने बुधवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ओपन स्कूल के उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे, वे अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से पिछले रोल नंबर / नाम / पिता का नाम / माता का नाम और पंजीकरण आईडी दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं.
यदि किसी उम्मीदवार का एडमिट कार्ड किसी कारणवश जारी नहीं होता है तो वह परीक्षा से पूर्व किसी भी वर्किंग डे में बोर्ड कार्यालय में आकर प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करें.
उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड और एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना सुनिश्चित करें. बता दें कि अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने साथ हैंड सैनिटाइज़र और पीने के पानी की बोतल साथ लाएं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.