scorecardresearch
 

BPSC 68th Mains 2023: बंद होने वाली है रजिस्ट्रेशन विंडो, देखें एग्जाम डेट, पैटर्न और जरूरी डिटेल्स

bpsc.bih.nic.in, BPSC 68th Mains 2023 Registration & Exam Dates: बीपीएससी 68वीं मेन एग्जाम 12 मई से शुरू होंगे और 18 मई 2023 तक चलेंगे. प्रीलिम्स में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है.

Advertisement
X
BPSC 68th Mains 2023: बंद होने वाली है रजिस्ट्रेशन विंडो
BPSC 68th Mains 2023: बंद होने वाली है रजिस्ट्रेशन विंडो

BPSC 68th Mains 2023 Registration: बिहार बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो जल्द बंद होने वाली है. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए थे और अभी तक मेन एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 06 अप्रैल से शुरू हुए थे, जो 20 अप्रैल 2023 तक चलेंगे. इसके बाद उम्मीदवारों को 22 अप्रैल तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा. एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले आधिकािरिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन का तरीका नीचे देख सकते हैं.

BPSC 68th Mains 2023 Online Registration: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2; होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां दिए गए 'B.P.S.C. Online Application' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 7: बीपीएससी 68वें मुख्य आवेदन का प्रिंटआउट लें.

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

Advertisement

सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट्स
बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा 2023 12 से 18 मई तक होगी. परीक्षा 12 मई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सामान्य अध्ययन के पेपर 1 से शुरू होगी. सामान्य अध्ययन का पेपर 2 17 मई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा. 17 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सामान्य हिंदी का पेपर भी होगा. निबंध का पेपर 18 मई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा, जबकि वैकल्पिक विषय का पेपर उसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. यहां देखें एग्जाम डेट नोटिस-

एग्जाम पैटर्न
वैकल्पिक विषय के लिए सामान्य हिंदी का पेपर और परीक्षा प्रत्येक 100 अंकों की होगी. शेष सभी पेपर 300 अंकों के होंगे. सामान्य हिंदी का पेपर क्वालिफाइंग नेचर का होगा. हालांकि, उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. मेरिट लिस्ट तैयार करते समय वैकल्पिक विषय में प्राप्त अंकों पर भी विचार नहीं किया जाएगा. बीपीएससी वैकल्पिक विषय के लिए कट ऑफ अंक तय करेगा. मेरिट लिस्ट सामान्य अध्ययन और निबंध के पेपर 1 और 2 में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

बता दें कि BPSC ने 68वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट 27 मार्च 2023 को घोषित किया गया था जिसमें 3,590 उम्मीदवारों मेन एग्जाम के लिए क्वालीफाई हुए थे. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 324 रिक्तियों को भरा जाएगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement