scorecardresearch
 

BPSC 67th Main 2022: इस दिन हो सकती है बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा, आवेदन की लास्ट डेट आज

BPSC 67th Main 2022 Exam & Result Date: बिहार बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज, 6 दिसंबर 2022 को आखिरी मौका है. प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा में करीब 11 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है.

Advertisement
X
BPSC 67th Main Exam 2022
BPSC 67th Main Exam 2022

BPSC 67th Main Exam 2022 Date: बीपीएससी 67वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा (BPSC Mains 2022) के ऑनलाइन आवेदन आज, 06 दिसंबर 2022 को बंद होने वाले हैं. जो उम्मीदवार, बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 67th Prelims Exam) में पास हुए थे, वे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर मेन्स एग्जाम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर 2022 को आयोजित की गई थी, जिसमें 4.75 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 17 नवंबर 2022 को घोषित किया गया था. कुल 11,607 उम्मीदवारों ने बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया था.

BPSC 67th Mains Exam & Result Date
बीपीएससी 67वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव मेन एग्जाम संभावित रूप से 29 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जा सकता है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे 14 मार्च 2023 को घोषित होने की उम्मीद है. वहीं, इंटरव्यू राउंड 29 मार्च से शुरू हो सकते हैं. इस तरह फाइनल रिजल्ट 28 मई तक घोषित हो सकते है.

बीपीएससी मुख्य परीक्षा का पैटर्न
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा में तीन पेपर शामिल होंगे. पेपर-1 में सामान्य हिंदी और पेपर-2 व 3 में सामान्य अध्ययन  के सवाल पूछे जाएंगे. मुख्य परीक्षा कुल 900 अंकों की होगी. सामान्य हिंदी के पेपर में कुल 100 अंक होंगे और सामान्य अध्ययन के पेपर 1 और 2 में 300 अंक होंगे. प्रत्येक विषय की परीक्षा तीन घंटे की होगी. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे.

Advertisement

वैकेंसी डिटेल्स
बता दें कि बिहार राज्य सरकार में 802 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. इनमें 250 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

BPSC 67th Main Exam Notification

 

 

Advertisement
Advertisement