BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) आज 27 फरवरी को बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. जो उम्मीदवार बीपीएससी ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 27 मार्च है. यह भर्ती अभियान 155 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
कौन कर सकता है अप्लाई?
किसी भी भारतीय मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ लॉ (LLB) की डिग्री पाने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये जबकि अनारक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है.
आयु सीमा और अन्य योग्यता
पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 22 से 35 वर्ष निर्धारित है, जबकि महिला एवं अन्य आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 22 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जिसमें दो प्रश्नपत्र होंगे. पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा जिसके 100 नंबर होंगे जबकि दूसरा पेपर लॉ सब्जेक्ट का होगा जिसके 50 नंबर होंगे. अन्य सभी जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें