BPSC Recruitment 2023 Important Notice: बिहार में 1.70 लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती के लिए पहले फेज की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और दूसरे फेज की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) दूसरे फेज में 69 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती करेगा. इस बीच आयोग ने बीपीएससी परीक्षा पास कर चुके उन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें नौकरी (Teacher Job) नहीं दी जाएगी. साथ ही अभ्यर्थियों को पांच तक बीपीएससी की भर्ती से बैन भी किया गया है.
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर शिक्षक भर्ती से वर्जित/प्रतिबंधित अभ्यर्थियों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में वे 22 अभ्यर्थी शामिल हैं, जिन्हें सर्टिफिकेट मिलान, जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अयोग्य घोषित किया गया है. लिस्ट में अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, एग्जाम डेट, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, बैन करने की वजह और बैन करने की अवधि की जानकारी दी गई है.
इन उम्मीदवारों पर लगा 5 साल का बैन
प्रतिबंधित किए गए ज्यादातर अभ्यर्थियों में वे अभ्यर्थी शामिल हैं, जो अपनी जगह किसी और को परीक्षा देने भेजा था. कुछ अभ्यर्थियों पर बैन लगाने की वजह बायोमैट्रिक-फोटो से मिसमैचिंग और आधार कार्ड के मिलान नहीं हो पाना है. इनके औपबंधिक निक्युक्ति पत्र रोकने की अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद, निदेशक प्राथमिक शिक्षा/निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग पटना, अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पटना से की गई है. जिन्हें गलती से नियुक्ति पत्र मिल गया है, उसे रद्द करने की अनुशंसा की गई है.
आयोग ने बताया कैसे भरे जाएंगे खाली पद
बीपीएससी अध्यक्ष ने पहले कट ऑफ अंक जारी करने के बारे में 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी थी. उन्होंने यह भी शेयर किया था कि अगर इस फ़िल्टरिंग के कारण पद खाली रह जाते हैं, तो इसे एक या अधिक पूरक परिणामों के माध्यम से भरा जाएगा. उनके ट्वीट में लिखा है, “जब हम टीआरई जैसी बड़ी संख्याओं से निपट रहे हैं, तो अयोग्य लोगों को बाहर निकालने के लिए मल्टी लेयर फ़िल्टरिंग की आवश्यकता होती है. यही हो रहा है और इसीलिए सभी परिणाम सशर्त हैं. इस फ़िल्टरिंग से उत्पन्न होने वाली कोई भी रिक्ति एक या अधिक पूरक परिणामों से भरी जाएगी.'
बता दें कि बीपीएससी टीआरई परिणाम 22 अक्टूबर, 2023 को घोषित किया गया था. यह भर्ती अभियान बिहार में शिक्षकों की 1,70,461 रिक्तियों के लिए है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं