Bihar SSTET 2023 Registration: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (BSSTET 2023) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्पेशल स्कूल टीचर बनने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2023 तक चलेगी.
पेपर 1 कक्षा 1 से 5 के लिए विशेष स्कूल शिक्षक बनने की पात्रता के लिए आयोजित किया जाएगा और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित किया जाएगा. वहीं जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 8 के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, वे दोनों पेपर के लिए आवेदन करने कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से स्पेशल एजुकेशन में डीएलएड और स्पेशल एजुकेशन में बीएड की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार बिहार स्पेशल स्कूल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. आवेदन से पहले बीएसएसटीईटी 2023 नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
परीक्षा शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के उम्मीदवारों को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 960 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1440 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए परीक्षा शुल्क एक पेपर का 760 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1140 रुपये है.
जानिए कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet.com पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर फ्लैश हो रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जनरेट हुए लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करके आवेदन करें.
स्टेप 4: फीस जमा करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
भरी जाएंगी इतनी वैकेंसी
BSSTET 2024 एग्जाम के माध्यम से कुल 7279 पदों को भरा जाएगा. जिसमें कक्षा 6-8 के लिए 1,745 पद और कक्षा 1-5 के लिए योग्य विशेष शिक्षकों के 5,534 पद शामिल हैं.