देश के नंबर 1 न्यूज चैनल आजतक का नया प्लेटफॉर्म 'आजतक कैंपस' आपके करियर से जुड़े सपनों को नए पंख देने जा रहा है. 'आजतक कैंपस' एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो कॉलेज एडमिशन, प्रतियोगी परीक्षाएं, करियर की प्लानिंग और स्किल डेवलेपमेंट से जुड़ी छात्रों की हर समस्या का समाधान एक ही जगह उपलब्ध कराता है. इसी क्रम में ये अखिल भारतीय एप्टीट्यूड टेस्ट आजतक कैंपस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (ATCNAT) लेकर आया है, जो आपको एक करोड़ रुपये तक की स्कॉलरशिप जीतने का मौका देता है.
ATCNAT एक ऑनलाइन टेस्ट है जो छात्रों को अपनी पसंद के एंट्रेंस एग्जाम के लिए अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने की सुविधा देगा. इसके जरिए स्टूडेंट्स को यह साफ-साफ समझने में मदद मिलेगी कि वे अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने से कितनी दूर खड़े हैं. टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए https://www.aajtakcampus.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन फीस महज 99 रुपये है
National Apptitude Test के कैटलॉग में JEE, NEET, CLAT, IPMAT, CUET, SSC-CHSL, SSC-CGL, UPSC-CSE, Bank PO, Bank Clerk की प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं. ATCNAT देने के बाद स्टूडेंट्स को व्यापक विश्लेषण रिपोर्ट के साथ परीक्षा परिणाम मिलेगा. साथ ही प्रत्येक श्रेणी के शीर्ष रैंक वाले स्टूडेंट्स को इंडिया टुडे और आजतक के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी जगह मिलेगी.
JEE, IPMAT & CLAT के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 जून है जबकि बाकी अभ्यर्थी 29 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. JEE, IPMAT & CLAT के लिए टेस्ट 18 व 19 जून को होगा जबकि बाकी छात्रों के लिए ये टेस्ट 2 व 3 जुलाई को होगा.