scorecardresearch
 

UPPSC करेगा 39 डिप्‍टी कलेक्‍टर, 93 डिप्‍टी एसपी पदों पर भर्ती, यहां मिलेगा नोटिफिकेशन

UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पदों के विवरण के साथ आवश्यक और पसंदीदा योग्यता जारी की है. इसके तहत ग्रुप-1 एग्जीक्यूटिव कैटेगरी में डिप्टी कलेक्टर के 39 और डिप्टी एसपी के 93 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Advertisement
X
UPPSC Recruitement 2023
UPPSC Recruitement 2023

UPPSC Recruitment 2023: संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 के तहत 30 प्रकार के PCS के 383 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए इंटरव्यू 20 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पदों के विवरण के साथ आवश्यक और पसंदीदा योग्यता जारी की है. इसके तहत ग्रुप-1 एग्जीक्यूटिव कैटेगरी में डिप्टी कलेक्टर के 39 और डिप्टी एसपी के 93 पदों पर भर्ती की जाएगी.

इनके अतिरिक्त नगर में 25 प्रखंड विकास पदाधिकारी (बी.डी.ओ.), जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/ सहजिला विद्यालय निरीक्षक/ उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं अन्य समकक्ष प्रशासनिक पद एवं कार्यपालक अधिकारी कैटेगरी-1/सहायक नगर में विकास खंड-4 में आयुक्त के 2 पदों पर भर्ती की जानी है.

वहीं PCS-2022 में जेल अधीक्षक के 3, पंजीयन विभाग में उप पंजीयक के 4, उपभोक्ता संरक्षण एवं भार मापन अनुभाग-1 में सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान ग्रेड-2 का 1, वित्त सेवा अनुभाग-2 में कोषाध्यक्ष/लेखा अधिकारी के 15 पदों को सम्मिलित किया गया है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार इन भर्तियों के नोटिफिकेशन यूपी पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकेंगे.

Advertisement
Advertisement