TJEE 2021 Exam Date: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, TJEE 2021 एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है. इस वर्ष, TBJEE परीक्षा 24 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी. यह डेट देश में Covid-19 की स्थिति के कारण रीशेड्यूल की गई है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक नोटिस tbjee.nic.in साइट पर एग्जाम डेट की जानकारी देख सकते हैं.
TB JEE परीक्षा को आमतौर पर TJEE या त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा कहा जाता है. यह परीक्षा चार विषयों- फीजिक्स, कमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी के लिए आयोजित की जाती है. बोर्ड ने परीक्षा में कुछ समय की देरी के बाद बुधवार को इस तारीख की घोषणा की है. बोर्ड ने सूचित किया है कि एडमिट कार्ड की जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in पर उपलब्ध होगी.
एग्जाम की यह डेट फाइनल है और इसे किसी भी परिस्थिति में बदला नहीं जाएगा. छात्रों को एडमिट कार्ड और TJEE 2021 परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के बारे में अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इस बार की परीक्षा में हर विषय 120 अंकों का होगा. छात्रों से यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे मुख्य परीक्षा के दिन के लिए वेबसाइट पर दिए गए COVID-19 प्रोटोकॉल को जरूर चेक कर लें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें