NEET UG 2022 Merit List: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, BFUHS, फरीदकोट आज 20 अक्टूबर को पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट्स की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी करेगा. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद, रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac पर विजिट कर लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे और अपना नाम चेक कर सकेंगे. उम्मीदवारों को प्रोविजनल लिस्ट पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया जाएगा. उम्मीदवार 21 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे.
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल मेरिट लिस्ट 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी. वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, यहां अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सब्मिट कर दें. मेरिट लिस्ट अपने पास भी डाउनलोड कर रख लें.
ये हैं जरूरी डेट्स
प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होने की डेट: 20 अक्टूबर 2022
ऑब्जेक्शन दर्ज करने की लास्ट डेट: 21 अक्टूबर, 2022
फाइनल मेरिट जारी होने की डेट: 22 अक्टूबर 2022
उम्मीदवार नीचे दिए ऑफिशियल लिंक पर विजिट कर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे. कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी.