OJEE 2022 Registration @ojee.nic.in: ओड़िशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आज, 7 अगस्त 2022 लास्ट डेट है. जो उम्मीदवार ओजेईई 2022 राउंड 2 परीक्षा में शाम होना चाहते हैं, वे आज ही अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर दें. आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर एप्लिकेशन विंडो आज देर शाम बंद हो जाएगी. कैंडिडेट्स को अपने बेसिक डिटेल्स के साथ लॉगिन करना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा.
OJEE 2022 राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 01 अगस्त, 2022 को शुरू हुआ था. OJEE 2022 Round 2 परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए एक विशेष राउंड है जो एक और अटेम्प्ट देना चाहते हैं. उम्मीदवार ओजेईई की आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जा सकते हैं और आवेदन कैसे करें, इस बारे में जारी सभी निर्देश पढ़ सकते हैं.
उम्मीदवार ध्यान दें कि ओजेईई 2022 राउंड 2 के लिए एप्लिकेशन विंडो आज रात 11 बजे बंद हो जाएगी. वे सभी उम्मीदवार जो लास्ट टाइम तक आवेदन पूरा करने में विफल रहते हैं, राउंड 2 के लिए उनके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. B.Tech, B.Tech डिप्लोमा, B.Sc, MBA, MCA, B Pharm और M pharm के लिए OJEE 2022 राउंड 2 अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है. कोई भी जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें