scorecardresearch
 

NEET UG 2022 Re-Exam Date: नीट यूजी री-एग्‍जाम इस डेट पर होगा आयोजित, देखें पूरी जानकारी

NEET UG 2022 Re-Exam Date: 17 जुलाई को आयोजित हुई NEET परीक्षा में एग्‍जाम सेंटर पर तलाशी के नाम पर छात्राओं के इनरवियर उतरवा लिए गए थे जिसके बाद कई पैरेंट्स ने शिकायत दर्ज की थी. इस मामले को ध्‍यान में रखते हुए NTA ने प्रभावित सेंटर्स पर दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
NEET UG Re-Exam 2022 Date:
NEET UG Re-Exam 2022 Date:

NEET UG 2022 Re-Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 6 एग्‍जाम सेंटर्स पर नीट परीक्षा दोबारा आयोजित करने का फैसला लिया है. 17 जुलाई को आयोजित हुई NEET परीक्षा में एग्‍जाम सेंटर पर तलाशी के नाम पर छात्राओं के इनरवियर उतरवा लिए गए थे जिसके बाद कई पैरेंट्स ने शिकायत दर्ज की थी. इस मामले को ध्‍यान में रखते हुए NTA ने प्रभावित सेंटर्स पर दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. इसके लेकर विस्‍तृत नोटिस जारी कर दिया गया है और एग्‍जाम की नई डेट भी रिलीज़ कर दी गई है.

17 जुलाई को आयोजित हुई कोल्लम के अयूर में एग्‍जाम सेंटर में प्रवेश करने से पहले छात्राओं की तलाशी ली गई और कई छात्राओं को मेटल हुक होने की वजह से अपने इनरवियर हटाने के लिए मजबूर किया गया था. इसे लेकर कई छात्राओं के पैरेंट्स ने NTA से शिकायत की थी जिसके बाद जांच शुरू की गई.

नीट यूजी रीएग्‍जाम अब 04 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. जिन स्‍टूडेंट्स को री-एग्‍जाम में शामिल होने की अनुमति है, उन्‍हें रजिस्‍टर्ड ई-मेल पर इसकी जानकारी भेज दी गई है. कोल्‍लम के अलावा, राजस्‍थान के 2, मध्‍य प्रदेश के 2 जबकि उत्‍तर प्रदेश के 1 एग्‍जाम सेंटर पर रीएग्‍जाम आयोजित किया जाएगा.

इस बीच, NTA ने नीट परीक्षा की आंसर की और रिजल्‍ट की टेंटेटिव डेट भी जारी कर दी है. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन के लिए NEET UG परीक्षा की आंसर की 30 अगस्‍त को जारी की जा सकती है. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, एग्‍जाम के रिजल्‍ट 07 सितंबर को रिलीज़ किए जा सकते हैं. किसी भी अपडेट के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement