NTA JEE Main 2021 April Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम (JEE) मेन के अप्रैल सेशन का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. जिन छात्रों ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन कर सकेंगे और अपना एडमिट कार्ड या हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.
परीक्षा अप्रैल के आखिरी सप्ताह में होनी है मगर इसके एडमिट कार्ड लगभग 10 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे. फरवरी सेशन के एग्जाम के लिए भी एडमिट कार्ड 10 दिन पहले जारी किए गए थे. हालांकि, देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का असर परीक्षा पर पड़ सकता है. जहां एक ओर स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद किए जा रहे हैं, वहीं JEE Main परीक्षा आयोजित करना राज्य सरकारों के लिए बड़ी चुनौती होगा. छात्र किसी भी अप्रिय सूचना के लिए तैयार रहें.
JEE Main 2021 एग्जाम का तीसरा सेशन 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. अप्रैल सेशन में, NTA ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए केवल BE/BTech पेपर का आयोजन करेगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें