MCC NEET Counselling 2021: MCC NEET Counselling 2021: ऑल इंडिया कोटा (AIQ) मेडिकल सीटों के लिए NEET UG और PG Counselling 2021 चार राउंड में आयोजित की जाएगी. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. MCC 50 प्रतिशत PG सीटों और 15 प्रतिशत UG सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करता है जो सेंट्रल पूल के अंतर्गत आती हैं. ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है. उम्मीदवार किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
बहुत से राज्यों ने मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया है. इन मेरिट लिस्ट में चुने गए कैंडिडेट्स को 85 प्रतिशत राज्य कोटे के तहत MBBS और BDS सीटों पर प्रवेश ले सकते हैं.
NEET PG काउंसलिंग के माध्यम से उम्मीदवारों को मास्टर ऑफ सर्जरी और डॉक्टर ऑफ मेडिसिन जैसे पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में प्रवेश मिलता है.
अपग्रेडेशन और फ्री एग्जिट के ऑप्शन केवल नीट काउंसलिंग के पहले राउंड में ही उपलब्ध होंगे. काउंसलिंग के दूसरे और बाद के राउंड में उम्मीदवार सीट अपग्रेडेशन के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे.
MCC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी/पीजी काउंसलिंग के संबंध में नोटिस जारी किया है. कैंडिडेट वेबसाइट इस नोटिस को देख सकते हैं.
नीट यूजी का एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र जैसे कक्षा 10 और 12की मार्कशीट, एचएससी की मार्कशीट या किसी अन्य समकक्ष परीक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे माता-पिता के दस्तावेज आदि
सरकारी कोटे के साथ ही उम्मीदवार TN NEET काउंसलिंग के लिए मैनेजमेंट कोटे के तहत भी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं:
उम्मीदवारों को अपने पहले से रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके काउंसलिंग पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. TN NEET 2021 काउंसलिंग से रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी है.
एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए तमिलनाडु नीट 2021 की काउंसलिंग 19 दिसंबर से शुरू हो गई है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट यूजी 2021 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार 85 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
85 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों के लिए NEET काउंसलिंग संबंधित राज्य अधिकारियों द्वारा आयोजित की जाती है. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से NEET UG काउंसलिंग का संचालन करता है.
छात्रों को नीट काउंसलिंग के पहले दौर में ही अपग्रेडेशन और फ्री एग्जिट का विकल्प मिलेगा. उम्मीदवारों को पहले 2 राउंड और मॉप-अप राउंड तक रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी जाएगी.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के अनुसार नीट काउंसलिंग का आयोजन चार राउंड में होगा, जैसे - एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड.
नीट पीजी काउंसलिंग पहले 25 अक्टूबर 2021 से शुरू होनी थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने EWS कोटे की वैधता को लेकर इस पर रोक लगा दी थी.
जो उम्मीदवार दूसरे राउंड में एडमिशन नहीं लेते हैं, वे मॉप-अप राउंड में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपना सिक्योरिटी डिपोजिट छोड़कर फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा. MCC ने हलफनामे में कहा कि ये बदलाव 2021-22 शैक्षणिक वर्ष से NEET UG और PG काउंसलिंग दोनों के लिए लागू किए जाएंगे.
काउंसलिंग के राउंड 2 या आगे के राउंड में भाग ले रहे उम्मीदवारों को अपनी अलॉटेड सीट से इस्तीफा देने या आगे के काउंसलिंग राउंड में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जो सीट दूसरे या बाद के राउंड की काउंसलिंग में अलॉट होगी वे ही फाइनल होंगी.
अपग्रेडेशन और फ्री एग्जिट के ऑप्शन केवल नीट काउंसलिंग के पहले राउंड में ही उपलब्ध होंगे. काउंसलिंग के दूसरे और बाद के राउंड में उम्मीदवार सीट अपग्रेडेशन के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे.
उम्मीदवारों को पहले 2 राउंड और मॉप-अप राउंड तक रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी जाएगी. चौथे राउंड यानी स्ट्रे-वैकेंसी राउंड में नये रजिस्ट्रेशन नहीं किए जा सकेंगे. केवल खाली बची सीटों पर ही चौथे राउंड में काउंसलिंग होगी.
पहले राउंड 2 काउंसलिंग के बाद खाली बची ऑल इंडिया कोटे की सीटें राज्यों में वापस कर दी जाती थीं. अब यह खाली बची सीटें मॉप-अप और स्ट्रे वेकेंसी राउंड में भरी जाएंगी.
इससे पहले, MCC 2 राउंड में NEET काउंसलिंग आयोजित करता था. 2 राउंड की काउंसलिंग के बाद केवल सेंट्रल और डीम्ड यूनिवर्सिटीज़ लिए मॉप-अप राउंड आयोजित किया जाता था. इस बार से काउंसलिंग 4 चरणों में हो रही है.
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने MCC की नई काउंसलिंग स्कीम को मंजूरी दे दी है. MCC NEET Counselling 2021 चार राउंड में होगी- AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप-अप राउंड और AIQ स्ट्रे वेकेंसी राउंड.
नीट यूजी/पीजी काउंसलिंग के संबंध में MCC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नोटिस जारी किया है. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर नोटिस डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं.