NEET PG 2021 Admit Card: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट( NEET PG 2021) के एडमिट कार्ड 12 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. जिन स्टूडेंट्स ने नीट परीक्षा (NEET Exam) में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. आइए जानते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका...
NBE 18 अप्रैल, 2021 को NEET PG 2021 परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में ही करेगा. बता दें कि देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित किए जाने पर सवाल भी उठ रहे थे. इस पर NBE ने बयान जारी कर कहा था कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए NEET PG एक जरूरी परीक्षा है, इसलिए छात्रों के हित के लिए तय तिथि में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. NEET PG 2021 परीक्षा का रिजल्ट 31 मई को घोषित किया जाएगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-