JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट अलॉटमेंट प्राधिकरण (JoSAA) कल 28 सितंबर को JoSAA Counselling 2022 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करने जा रहा है. जिन उम्मीदवारों ने JoSAA एडमिशन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकेंगे. JoSAA एडमिशन पोर्टल पर रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.
JoSAA Round 2 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कल शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों को काउंसलिंग के राउंड 2 के तहत सीटें अलॉट की जा रही हैं, उन्हें फीस का भुगतान करके, वेरिफिकेशन के लिए पूछे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
यदि उम्मीदवार राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट के बाद एडमिशन प्रक्रिया से बाहर निकलना चाहते हैं, वे 29 सितंबर से 01 अक्टूबर 2022 तक ऐसा कर सकेंगे. राउंड 3 काउंसलिंग 03 अक्टूबर, 2022 से शुरू होगी. काउंसलिंग के कुल 6 राउंड होंगे और केवल NIT+ सिस्टम के लिए एक राउंड होगा.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें