JMI UG Admission 2022: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) में इस वर्ष अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ में CUET के तहत एडमिशन हो रहे हैं. रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो चुका है और अब उम्मीदवारों को एडमिशन की मेरिट लिस्ट का इंतजार है. यूनिवर्सिटी उम्मीदवारों के CUET स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगी. जिन उम्मीदवारों ने जामिया यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन किया है, उनके लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया गया है. उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद नोटिस को जरूर चेक कर लें.
जारी नोटिस में यूनिवर्सिटी ने कहा है, ' जिन उम्मीदवारों का नाम नीचे दी गई लिस्ट में मौजूद है, वे कल यानी 14 अक्टूबर तक अपने एप्लिकेशन फॉर्म में CUET रजिस्ट्रेशन नंबर की सही जानकारी सब्मिट कर दें. इसके लिए बताए गए फॉर्मेट में करेक्शन डिटेल्स controllerexaminations@jmi.ac.in पर ईमेल करना होगा. जो उम्मीदवार अपना करेक्शन समय से नहीं करेंगे, उनका नाम जामिया मिलिया इस्लामिया यूजी एडमिशन मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा.'
जारी नोटिस में कुल 1532 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं जो BSc (H) फिजिक्स, इकॉनामिक्स, बायोटेक, हिंदी, हिस्ट्री समेत अन्य विषयों के लिए हैं. लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम और एप्लिकेशन आईडी दी गई है. कैंडिडेट्स इस लिस्ट को डाउनलोड कर इसमें अपना नाम चेक करें, और जरूरत के अनुसार CUET डिटेल्स में करेक्शन करें.
करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को एक फॉर्म भी दिया गया है. यह फॉर्म नोटिस के आखिर में अटैच है. इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर इसे भरना होगा और 14 अक्टूबर तक बताए गए ईमेल एड्रेस पर भेजना होगा. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें