IIT GATE 2023 Application: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 30 अगस्त से शुरू होगी. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर इस वर्ष GATE 2023 का आयोजन कर रहा है. ऑनलाइन GATE 2023 पंजीकरण फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 30 सितंबर है. इंजीनियरिंग या साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवार GATE 2023 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर विजिट कर आवेदन कर सकेंगे.
GATE 2023 का आयोजन 29 पेपरों के लिए किया जाएगा, जिसमें एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, फिजिक्स, केमिस्ट्री, स्टैटिस्टिक्स, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग और फाइबर साइंस, एनवायर्नमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग साइंसेज, इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग और ह्यूमन साइंस विषय शामिल हैं.
GATE 2023: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'ऑनलाइन आवेदन करें' टैब पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
स्टेप 3: अपना आवेदन फॉर्म भरें और सेव कर लें.
स्टेप 4: फोटोग्राफ और साइन की स्कैन की गई कॉपियों सहित जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट कर दें.
अपने भरे हुए एप्लिकेशन फार्म को चेक करें लें और अपने पास सेव कर लें. छात्र पेपर के संयोजन की दी गई सूची में से दो पेपर संयोजन भी चुन सकते हैं. प्रत्येक GATE 2023 का पेपर कुल 100 अंकों के लिए होता है. उम्मीदवार आवेदन दर्ज करें और सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें