IIT JAM Admit Card 2022 @jam.iitr.ac.in: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (IIT Roorkee) ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान जनरेटेड अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी या ईमेल आईडी और JOAPS पासवर्ड की जरूरत होगी.
IIT रुड़की सभी टेस्ट पेपर्स के लिए JAM 2022 परीक्षा 13 फरवरी को ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में आयोजित करेगा. परीक्षा में 7 टेस्ट पेपर होंगे. इसमें जैव प्रौद्योगिकी (BT), रसायन विज्ञान (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणित (MA), गणितीय सांख्यिकी (MS) और भौतिकी (PH) के पेपर शामिल होंगे.
IIT JAM Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: स्क्रीन पर दिख रहे डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी / ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
IIT Jam परीक्षा के माध्यम से 2 वर्षीय MSC, ज्वाइंट M.Sc.-Ph.D, M.Sc.-Ph.D. डुअल डिग्री, विभिन्न IIT में डुअल डिग्री और अन्य पोस्ट-बैचलर डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन मिलेगा. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. परीक्षा के जरूरी निर्देश एडमिट कार्ड पर ही दर्ज हैं. उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें