IISER Admission 2023 @iiseradmission.in: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) ने आईआईएसईआर भोपाल में बीएस-एमएस ड्यूल डिग्री और बीएस डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मई को समाप्त होगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस डेट को होगी परीक्षा
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) 17 जून को IISER एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT-2023) आयोजित करेगा. आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 2,000 रुपये और विकलांग व्यक्तियों, कश्मीरी प्रवासियों और SC/ST कैटेगरी के रूप में रजिस्टर्ड व्यक्तियों के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये है. विदेशी नागरिकों के लिए आवेदन शुल्क 8,500/- है.
ये है एग्जाम का पैटर्न
IISER एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) पूरे भारत के केंद्रों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा. IAT में 60 सवाल होंगे जिसमें जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी आदि से सवाल पूछे जाएंगे. विस्तृत जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद है.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें