DU PG Merit List 2021: विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय, DU PG Merit List 2021 आज बुधवार 17 नवंबर, 2021 को जारी की जाएगी. यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्तावित विभिन्न पीजी कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए कुल 1,83,815 छात्रों ने आवेदन किया है.
जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर विजिट कर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन 18 से 21 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन होंगे.
मेरिट लिस्ट जारी होने के समय की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. हालांकि, DU PG Merit List 2021 शाम 5 बजे तक जारी की जा सकती है.
विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों और विभागों को 22 नवंबर, 2021 तक नवीनतम उम्मीदवारी को सत्यापित और अनुमोदित करने के लिए कहा है. डीयू पीजी प्रवेश सूची 2021 के खिलाफ एडमिशन फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर, 2021 है.
DU PG Merit List 2021: कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिशन 2021 पोर्टल पर जाएं और 'DU PG Admission 2021' चुनें.
स्टेप 3: मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 4: उम्मीदवार मेरिट लिस्ट का एक प्रिंट आउट भी अपने पास ले लें.
विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, दूसरे राउंड की मेरिट लिस्ट 26 नवंबर, 2021 को जारी की जाएगी. इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट के खिलाफ एडमिशन 30 नवंबर, 2021 तक होंगे. उम्मीदवार यूनिवर्सिटी एडमिशन से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.