scorecardresearch
 

गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे (COEP)

पुणे के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की स्थापना 1854 में हुई. यह देश के सबसे पुराने इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. यह एशिया के सबसे पुराने कॉलेजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर आता है.

Advertisement
X
College of Engineering Pune
College of Engineering Pune

कॉलेज का नाम: गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग- पुणे (COEP)

कॉलेज का विवरण: पुणे के गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की स्थापना 1854 में हुई थी. यह देश के सबसे पुराने इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. यह एशिया के सबसे पुराने कॉलेजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर आता है. दिलचस्प यह है कि यह एकमात्र ऐसा कॉलेज है जो मुला और मुथा नदी के संगम पर स्थित है. 2003 में कॉलेज को ऑटोनोमस का दर्जा मिला. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट 25 इंजीनियरिंग कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्‍ट में COEP को 11वां स्‍थान दिया गया है.

कोर्स: पुणे के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 9 अंडर ग्रेजुएटस और 23 पोस्ट ग्रेजुएटस कोर्सेज कराए जाते हैं.

पता: कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, वेलेज़ली रोड़, शिवाजीनगर, पुणे- 411005, महाराष्ट्र
फोन: +91-20-25507000
फैक्स: +91-20-25507299
वेबसाइट: www.coep.org.in

Advertisement
Advertisement