scorecardresearch
 

AKTU को सुप्रीम कोर्ट से राहत, यूनिवर्सिटी के 750 तकनीकी कॉलेजों में शुरू होंगे दाख‍िले

यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों को संबद्धता लेटर समय से जारी नहीं कर पाया. यह पत्र हर साल जारी करने का नियम है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने इसके लिए 31 जुलाई की तारीख तय की है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. जल्द ही विश्वविद्यालय से जुड़े करीब 750 तकनीकी कालेजों में काउंसलिंग के बाद प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कॉलेजों के संबद्धता विस्तार को लेकर एकेटीयू की ओर से दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने छात्रहित में संबद्धता विस्तार की तिथि बढ़ाने की अनुमति दी है. 

इसके साथ ही करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों के भविष्य से संकट टल गया है. संबद्धता विस्तार की अनुमति मिलने के बाद ही इस सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र- छात्राओं की काउंसिलिंग शुरू होगी. 31 जुलाई तक कॉलेजों को संबद्धता दिए जाने की तिथि तय थी, एकेटीयू की ओर से इस तिथि को बढ़ाने के लिए अनुरोध किया गया है, ताकि कॉलेजों को संबद्धता विस्तार देकर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो सके. 

यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों को संबद्धता लेटर समय से जारी नहीं कर पाया. यह पत्र हर साल जारी करने का नियम है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने इसके लिए 31 जुलाई की तारीख तय की है.

देश के बाकी सभी विश्वविद्यालय ऐसा करने में सफल रहे. संबद्धता लेटर जारी न होने का असर सीधा एडमिशन प्रॉसेस पर पड़ा. जल्द ही डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े करीब 750 तकनीकी कॉलेजों में काउंसलिंग के बाद प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement