कोरोना संकट के बीच अनलॉक-1 लागू होने के साथ पूरी दिल्ली खुल गई है. दिल्ली दौड़ने लगी है, लेकिन दिल्ली के साथ ही दौड़ने लगा है कोरोना. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार चला गया है, चौबीस घंटे में ही हजार के करीब संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं कोरोना संकट में मजदूर कामकाज ने होने के कारण परेशान हैं. इसी बीच चिराग दिल्ली में महिलाओं ने राशन ना मिलने पर प्रदर्शन किया. देखें रिपोर्ट.
Women held demonstrations outside ration shops in Chirag Dilli area over not getting food grain and accused the dealer of not giving them full ration allotted to them as per ration cards. Our correspondent brings to you more details.